Loading...

रेवाड़ी जिला में 33 केंद्रों पर संचालित होगी सीईटी परीक्षा, परीक्षा में बैठेंगे 77760 परीक्षार्थी

D.El.Ed. Exam

डीसी अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग व राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा जिला में 5 व 6 नवंबर को करवाए जाने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट-सीईटी को नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग एवं सतर्क है। सीईटी परीक्षा के लिए रेवाड़ी जिला में 33 सेंटर बनाए गए हैं, जिन पर परीक्षार्थी शनिवार, 5 नवंबर व रविवार 6 नवंबर को प्रात: कालीन सत्र सुबह 10 बजे से 11:45 बजे तक तथा सायं कालीन सत्र में दोपहर बाद 3 बजे से लेकर सायं 4:45 बजे तक 77760 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

डीसी अशोक कुमार गर्ग बुधवार को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट-सीईटी की तैयारियों के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी परीक्षाओं को शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं व इंतेजाम सुनिश्चित करें ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न आए।

जिला में ये होंगे सीईटी परीक्षा केंद्र :

डीसी अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि रेवाड़ी जिला में सीईटी परीक्षाओं के लिए 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें यदुवंशी शिक्षा निकेतन, अहीर कालेज रेवाड़ी, जैन सी. सै. स्कूल, माउंट लिट्रा जी स्कूल, राष्ट्रीय सी. सै. स्कूल, अरावली इंटरनेशनल, माताराजकौर कालेज, राज इंटरनेशनल, सैनी सी. सै. स्कूल, राव निहाल सिंह पब्लिक स्कूल, श्री बालाजी इंटरनेशनल स्कूल, विवेकानंद सी. सै. स्कूल, ज्ञानदीप विद्या मंदिर, अविराज वल्र्ड स्कूल, यूरो इंटरनेशनल स्कूल, अपेक्स पब्लिक स्कूल, नव ज्योति स्कूल, विवेकानंद हाई स्कूल, राथ इंटरनेशनल स्कूल, विवेकानंद सी. सै. स्कूल, सूरज स्कूल, एमबी सी. सै. स्कूल, पाथफाइंडर ग्लोबल, कृष्णा सी. सै. स्कूल, आइडल पब्लिक स्कूल, हैप्पी सी. सै. स्कूल, विवेकानंद सी. सै. स्कूल, राजकीय कन्या महाविद्यालय, एमएलपी सी. सै. स्कूल, सनग्लो इंटरनेशनल, ज्ञानदीप सी. सै. स्कूल, केएलपी कॉलेज, ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल शामिल हैं।

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन व बस स्टेंड पर हेल्प डेस्क बनाने के साथ-साथ परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए वाहनों का समुचित प्रबंध सुनिश्चित किया जाए ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी व असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि इस बार परीक्षा में परीक्षार्थियों को प्रश्न के पांच विकल्प दिए जाएंगे, जिनमें से परीक्षार्थियों को एक विकल्प का चयन अनिवार्य रूप से करना होगा, अन्यथा नंबर काट लिए जाएंगे।

डीसी अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग व सरकार नकल रहित निष्पक्ष एवं पारदर्शी परीक्षाएं करवाने के लिए कृतसंकल्प हैं। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा सीईटी परीक्षा में किसी भी तरह की हेराफेरी और गड़बड़ी को रोकने के लिए विशेष प्रकार की तैयारियां की गई हैं। उन्होंने कहा कि आयोग की ओर से परीक्षार्थी के बायोमेट्रिक, फेस स्कैन, आईरिस से लेकर आधार कार्ड सहित अन्य जानकारी ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि रेवाड़ी जिला के प्रशासनिक अधिकारी आपसी तालमेल से सीईटी परीक्षाओं को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, एनटीए व सरकार का सहयोग करेंगे।

 यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड :

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए तीन वेबसाइट से एडमिट कार्ड और एग्जाम सेंटर सिटी स्लिप डाउनलोड की व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थी https://hsscrec22.samarth.ac.in/https://www.hssc.gov.in/ और   https://onetimeregn.haryana.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

 

Winter holidays extended again in these schools
School Holiday: इन स्कूलों में फिर बढ़ी सर्दी की छुट्टियां, अब इस दिन खुलेंगे स्कूल ?

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.