Loading...

रेवाड़ी, बावल व कोसली अनाज मंडी में 1 से 6 अप्रैल तक का रोस्टर जारी, गाँवों की लिस्ट देखें

rewari mandi roster

एसडीएम एवं प्रशासक मार्केट कमेटी रेवाड़ी विकास यादव ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए रेवाड़ी, बावल व कोसली स्थित नई अनाज मंडी में किसानों की सरसों की सरकारी खरीद सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 5650- रुपए प्रति क्विंटल की दर से जारी किए गए गावों के रोस्टर के हिसाब से की जा रही है।  ताकि किसानों को समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी बारी अनुसार ही अपनी फसल को मंडियों में बचने के लिए लाएं।

 

इस प्रकार रहेगा रेवाड़ी, बावल व कोसली अनाज मंडी का रोस्टर :

एसडीएम एवं प्रशासक मार्केट कमेटी रेवाड़ी ने बताया सोमवार 1 अप्रैल को लिसाना, बुढपुर, गज्जीवास, कमालपुर, बाढजेठू, आसपुर, चांदपुर, ढाणी सुन्दरोज, सुन्दरोज, बाढ सुन्दरोज, रामगढ़ / भगवानपुर, चित्रपुरी, केशोपुर, बगथला, हरचन्दपुर, ओढी, नैहचाना, बव्वा, बहाला, बाबड़ौली, बास, औलांत और आशियाकी गोरावास के किसानों की सरसों की खरीदी जायेगी।

 

IMD Weather Alert देश के इन राज्यों में बदला मौसम, 3 दिन जोरदार बारिश होगी, IMD ने जारी किया अलर्ट
Aaj Ka Mausam: देश के इन 4 राज्यों में होगी झमाझम बारिश, 11 में शीतलहर का अलर्ट, देखें मौसम पूर्वानुमान

मंगलवार 2 अप्रैल को डोहकी, नयागांव, गिन्दोखर, हरजीपुर, ठोठवाल, दाना आलमपुर, नंगली गोधा, असदपुर, मालपुरा, डुमावास, कुतुबपुर जागीर, फिदेडी, रूध, कनूका, बालावास, सांझरपुर, मोहम्मदपुर, खरखडी, भडंगी, बिसोहा, भाकली, भुरियावास, बालधन कलां और बेरली खुर्द के किसानों की सरसों की खरीदी जायेगी।

बुधवार 3 अप्रैल को आकेडा, खरखडा, खडगवास, बालावास अहीर, घुडकावास, मुण्ढलिया, खलीलपुरी, खोरी, चिमनावास, माखरीया, खण्डोडा, बहरामपुर भडंगी, कालडावास, आसरा का माजरा, धारण, चांदूवास, दखौरा, गढी, भुरथला, छव्वा, डहीना और दड़ौली के किसानों की सरसों की खरीदी जायेगी।

गुरूवार 4 अप्रैल को धारूहेडा, महेश्वरी, भटसाना, रसगण, लाखनौर, अकबरपुर, नान्धा, बलवाडी, पीथडावास, बधराना, बेरवाल, चिरहाडा, रामसिंहपुरा, रसियावास, साबन, मुकन्दपुर बसई, गुजरवास, झाल, जाहिदपुर, कोसली, दिदौली और ढोकिया के किसानों की सरसों की खरीदी जायेगी।

Unique ID of farmers under Agristack
Agristack के तहत किसानों की यूनिक आईडी बनाने की रफ्तार बढ़ाएं : Rewari ADC राहुल मोदी

 

शुक्रवार 5 अप्रैल को मौलावास, कान्हावास, बाम्बड, फतेहपुरी, मांढैया कलां, कालका, पैदयावास, शहबाजपुर, पांचौर, अलावलपुर, भाडावास, बनीपुर, बाधौज, किशनपुर, रायपुर, गुर्जर माजरी, जयसिंहपुर खेड़ा, झाड़ौदा, झोलरी, लुला अहीर, मलेशियावास, हालुहेड़ा और हांसावास के किसानों की सरसों की खरीदी जायेगी।

शनिवार 6 अप्रैल को मीरपुर, गोकलपुर, ततारपुर ईस्तमुरार, सुनारिया, पंचलई, बगडवा, सांपली, टींट, तिहाडा, नागंल उगरा, नांगल शहबाजपुर, नंगली परसापुर, अलावलपुर, जुड्ड़ी, कारोली, मुन्दड़ा, मुरलीपुर, बेरली कलां और बालधन खुर्द के किसानों की सरसों की पैदावार की निर्धारित एमएसपी पर खरीद की जाएगी।

 

Rewari: Registration of Rabi crops is mandatory by December 31.
Rewari: मेरी फसल–मेरा ब्योरा पोर्टल, रबी फसलों का 31 दिसंबर तक पंजीकरण जरूरी

ये रहेगा समय, आधार कार्ड लाना अनिवार्य

प्रशासक मार्केट कमेटी रेवाड़ी ने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी सरसों की फसल को अच्छी तरह सुखाकर व साफ करके जिस दिन उनके गांव का नम्बर हो उसी दिन सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक किसी भी समय ला सकता है। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन ई-खरीद में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर करवाया हुआ है केवल वही किसान अपनी सरसों लेकर आएं ताकि किसानों को को अपनी सरसों बेचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने स्पष्ट किया कि गेट पास कटवाने के लिये किसान अपना आधार कार्ड अवश्य साथ लेकर आएं।

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.