Loading...

Rewari Leopard News : बावल कॉलेज में घुसा तेंदुआ

rewari leopard news

Rewari Leopard News : रेवाड़ी जिले के बावल कॉलेज ( Leopard in Bawal )के सीसीटीवी कैमरे में एक तेंदुए की हलचल कैद हुई है। सीसीटीवी कैमरे में कॉलेज परिसर में एक तेंदुआ घूमता हुआ दिखाई दिया है,  जैसे ही तेंदुए की हलचल सीसीटीवी में कैद हुई और स्टाफ ने देखी तो तुरंत पुलिस और वन्य जीव विभाग को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही  वन्यजीव विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसके अलावा, गुरुग्राम से विशेष रेस्क्यू टीम भी रेवाड़ी पहुंची ताकि तेंदुए को सुरक्षित पकड़ा जा सके और किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

Haryana News: हरियाणा के इन जिलों की बल्ले-बल्ले, सड़कों पर दौड़ेंगी अब ई-बसें

वन्यजीव विभाग के अधिकारी ने बताया कि उन्हे जैसे ही सूचना मिली वे मौके पर पहुँच गए, सीसीटीवी में तेंदुआ ही है इसकी पुष्टि तो वाइल्डलाइफ के अधिकारी चरण सिंह ने की है, लेकिन अभीतक तेंदुआ किसी को दिखाई नहीं दिया है।

फिलहाल कॉलेज परिसर और आसपास के इलाकों में सर्च अभियान जारी है, और लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें तथा तेंदुए को देखने पर तुरंत सूचना दें। संभावना है कि यह तेंदुआ आसपास के किसी जंगल या अरावली क्षेत्र से भटककर कॉलेज परिसर तक पहुंच गया हो। टीम ने कॉलेज के चारों ओर निगरानी बढ़ा दी है।

IPS Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, इन IPS अफसरों का ट्रांसफर

यहाँ आपको बता दें कि कुछ समय पहले एक टाइगर भी सरिस्का जंगल से भटक कर रेवाड़ी में आ गया था। इसी तरह से रेवाड़ी के कानुका में तेंदुआ घुस गया था। जिसके बाद अब बावल कॉलेज में तेंदुआ देखा गया है। जिसे पकड़ने के लिए सर्च अभियान चलाया हुआ है।

Haryana News: हरियाणा में घायलों की मदद करने पर मिलेंगे 25 हजार रुपये, सरकार ने किया ऐलान

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.