Loading...

रेवाड़ी माजरा एम्स: माजरा एम्स शिलान्यास को लेकर मांडवीया से मिले राव इंद्रजीत, 3 एकड़ जमीन की जल्द होगी रजिस्ट्री

rao inderjeet singh

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने रेवाड़ी के माजरा में बनने वाले ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टिट्यूट ( एम्स ) के शिलान्यास के लिए वीरवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया से संसद परिसर में मुलाकात की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अब तक करीब 149 एकड़ का पट्टा नामा स्वास्थ्य मंत्रालय के नाम पर हो पाया है,  बाकी बची जमीन का पटृटानामा करवाने के लिए शीघ्र ही मंत्रालय की ओर से टीम भेजी जाएगी।

करीब 3 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री भी होगी जल्द

उन्होंने बताया कि एम्स के लिए टेंडर प्रक्रिया तैयार की जा रही है। उन्होंने राव से कहा कि प्रशासन को निर्देश देकर करीब 3 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री भी जल्द करवाई जाए। राव ने मांडवीया को आश्वासन दिया कि माजरा की कमेटी व प्रशासन पूरी मशक्कत से इस कार्य में लगे हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जमीन की चारदीवारी का काम भी 202 एकड़ जमीन पर पूरा कब्जा मिलने के बाद शुरू कर दिया जाएगा।

Haryana News: हरियाणा के इन जिलों की बल्ले-बल्ले, सड़कों पर दौड़ेंगी अब ई-बसें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात के बाद राव ने जिला उपायुक्त को निर्देश दिए कि बकाया जमीन का पट्टानामा करवाने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाए और बची हुई थी 3 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री जल्द करवाई जाए। राव ने कहा कि बकाया जमीन का पट्टानामा भी जल्द से जल्द स्वास्थ्य मंत्रालय का नाम किया जाए। राव ने बताया कि  मांडविया ने उन्हें बताया कि पूरी जमीन का पट्टा नामा होने के बाद 1 माह के भीतर एम्स की टेंडर प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया जाएगा।

माजरा के किसानों ने मिसाल की कायम :राव

राव ने माजरा के किसानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माजरा के किसानों ने एम्स के लिए जमीन देकर मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि किसानों ने एम्स जैसी योजना के लिए निस्वार्थ आगे आकर अपनी जमीन सरकार के पोर्टल पर देने का काम किया है। राव ने कहा एम्स से ना केवल दक्षिण हरियाणा  बल्कि साथ सटे राजस्थान को भी इसका फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि 1300 करोड़ केंद्र सरकार एम्स के निर्माण पर खर्च करेगी। उन्होंने बताया कि एम्स में प्रत्यक्ष रूप से करीब 3000 व अप्रत्यक्ष रूप से करीब 10 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

IPS Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, इन IPS अफसरों का ट्रांसफर

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.