Loading...

Rewari: विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सुनी जनसमस्याएँ, अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश

rewari MLA Laxman Singh Yadav listened to the public problems.

Rewari: MLA लक्ष्मण सिंह यादव ने शुक्रवार को अपने आवास पर जनसुनवाई आयोजित की, जहाँ उन्होंने लोगों की समस्याएँ सुनकर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फोन किया और शिकायतों का समाधान करवाया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार अन्त्योदय की भावना के साथ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने का कार्य कर रही है। बिना भेदभाव और पूर्ण पारदर्शिता के साथ विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से अपील की कि वे ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ पात्र लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाएँ, ताकि आमजन को पूरी तरह से सुविधाएँ मिल सकें।

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

जनसुनवाई के दौरान विधायक ने कई शिकायतों का मौके पर ही निदान करवाया। उन्होंने लोगों को बताया कि सरकार द्वारा जिला एवं उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि एक ही स्थान पर समस्याओं का निवारण हो सके और लोगों को दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

 

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.