Loading...

Rewari News: कंपनी से सामान चोरी करने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

Rewari news: Another accused arrested in the case of theft of goods from the company

Rewari News: चौकी गढी बोलनी पुलिस ने कंपनी से सामान चोरी करने के मामले में एक और आरोपी को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला हिसार के गांव कल्लर भैणी निवासी राजु उर्फ भजनलाल के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

जांचकर्ता ने बताया की मूलरुप से यूपी के मथुरा के मोती कुंज हाल आबाद अंतरिक्ष टावर बीएमजी सिटी (BMG city) रेवाड़ी निवासी अर्पित सेठ ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह पोलीकैब इंडिया लिमिटेड कंपनी में क्वालिटी मैनेजर कार्यरत है। गत 9 मार्च को सुबह के समय कंपनी के सिक्योरिटी हैड पवन कुमार ने उनको सूचना दी कि कंपनी में चोरी हो गई है।

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

जब उसने कंपनी में आकर देखा तो कंपनी की पिछली दिवार का कुछ हिस्सा टूटा हुआ था। चोर दिवार तोड़कर कंपनी में घुसकर सामान चोरी करके ले गए। कंपनी से 38 पंच, इंक जैट प्रिंटर पार्ट, ग्रैनडैर ब्लैड व केबल बंडल सहित काफी सामान चोरी हो गया। जिस पर पुलिस ने थाना कसौला में चोरी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त चार आरोपी पवन कुमार, मंजीत उर्फ पटवारी, सुरेश उर्फ आडू व इन्द्रपाल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

जो इस मामले में पुलिस ने शनिवार को मामले में संलिप्त एक और आरोपी जिला हिसार के गांव कल्लर भैणी निवासी राजु उर्फ भजनलाल को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Winter holidays extended again in these schools
School Holiday: इन स्कूलों में फिर बढ़ी सर्दी की छुट्टियां, अब इस दिन खुलेंगे स्कूल ?

 

Haryana News: हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, खरखौदा शहर बनेगी सैटेलाइट सिटी

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.