Rewari News: रेवाड़ी उपायुक्त अभिषेक मीणा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा चलाए जा रहे शहर स्वच्छता अभियान के तहत रेवाड़ी, बावल और धारूहेड़ा को स्वच्छ और सुंदर बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस अभियान में अधिकारी न केवल सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें, बल्कि लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी करें।
11 हफ्तों तक चलेगा स्वच्छता अभियान
डीसी ने बताया कि यह अभियान अगले 11 सप्ताह तक चलेगा। इस दौरान शहरों के सौंदर्यकरण और बुनियादी सुविधाओं में सुधार पर विशेष ध्यान रहेगा।
- नोडल अधिकारी सप्ताह में दो दिन वार्डों का निरीक्षण करेंगे।
- वार्ड पार्षद और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों के साथ गलियों में सफाई व्यवस्था का आकलन किया जाएगा।
- जहां सफाई की आवश्यकता है, उन स्थानों को चिह्नित कर नगर परिषद से तुरंत सफाई करवाई जाएगी।
- नालों, सीवरेज लाइन, सड़क, गलियों और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुधारने पर भी फोकस रहेगा।
डीसी ने स्पष्ट किया कि वार्ड स्तर पर सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले नोडल अधिकारी को सम्मानित किया जाएगा।
30 अगस्त को मनेगा श्रमदान दिवस
डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि शनिवार, 30 अगस्त को पूरे जिले में श्रमदान दिवस मनाया जाएगा। इस दिन सभी सरकारी विभागाध्यक्ष अपने-अपने कार्यालयों और परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाते हुए साफ-सफाई बनाए रखने का संकल्प लेंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी परिसरों को स्वच्छ रखना हर कर्मचारी और अधिकारी की नैतिक जिम्मेदारी है।