Rewari News: रेवाड़ी उपायुक्त अभिषेक मीणा ने गुरुवार को लघु सचिवालय सभागार में वार्ड स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में एडीसी राहुल मोदी, सीटीएम जितेंद्र कुमार और सभी नियुक्त नोडल अधिकारी मौजूद रहे । डीसी ने स्पष्ट किया कि वार्ड स्तर पर सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले नोडल अधिकारी को सम्मानित किया जाएगा।
नोडल अधिकारियों की नियुक्ति
रेवाड़ी शहर के वार्डों की सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए वार्ड एक में एचएसवीपी के संपदा अधिकारी दीपक घनघस, वार्ड-2 में जिला नगर योजनाकार मंदीप, वार्ड-3 में उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त रोहताश गिल, वार्ड-4 में उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त प्रीति चौधरी, वार्ड-5 में जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक डा.अशोक रावत, वार्ड-6 में डीएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता कुलदीप नेहरा, वार्ड-7 में जिला वन अधिकारी दीपक प्रभाकर पाटिल रहेंगे।
वहीं वार्ड-8 में हैफेड के जिला प्रबंधक प्रवीण कुमार, वार्ड-9 में जिला उद्योग केन्द्र रेनू बाला, वार्ड-10 में मिकाड के कार्यकारी अभियंता विकास, वार्ड-11 में महिला एवं बाल विकास पीओ शालू यादव, वार्ड-12 में सहायक श्रम आयुक्त पवन, वार्ड-13 में एईटीओ कराधान परमजीत, वार्ड-14 में नायब तहसीलदार निर्वाचन अजय यादव, वार्ड-15 जिला सांख्यिकी अधिकारी देवीदास, वार्ड-16 में खण्ड शिक्षा अधिकारी जाटूसाना अरविंद कुमार, वार्ड-17 में रेडक्रॉस सचिव महेश गुप्ता, वार्ड 18 में उप-निदेशक कृषि जितेन्द्र, वार्ड-19 में एईटीओ आबकारी सुरेन्द्र घीयाल, वार्ड -20 में नायब तहसीलदार श्याम सुंदर, वार्ड-21 में महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज निरंजन शर्मा, वार्ड-22 में एईटीओ कराधान नीरज गर्ग।
वार्ड-23 में जिला राजस्व अधिकारी प्रदीप देशवाल, वार्ड-24 में उप निदेशक पशुपालन नसीब सिंह, वार्ड-25 में जिला उद्यान अधिकारी मनदीप, वार्ड-26 में एईटीओ कराधान विकास जाखड़, वार्ड-27 में तहसीलदार रमन कुण्डू, वार्ड-28 में नायब तहसीलदार डहीना रिंकु यादव, वार्ड -29 में उप जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र शर्मा, वार्ड-30 में उप निदेशक खेल गौरव सोलंकी, वार्ड नंबर 31 में जिला अग्निशमन अधिकारी नितेश भारद्वाज को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जो अपने-अपने वार्डो में सफाई करवाते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।