Rewari News: रेवाड़ी पुलिस के पीओ स्टाफ ने मारपीट व जानलेवा हमला मामले में पिछले 13 साल से फरार चल रहे और अदालत द्वारा उद्घोषित आरोपी दीपक उर्फ दीपू (निवासी मोहल्ला बंजारवाड़ा, रेवाड़ी) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में पहले ही आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
यह मामला 11 अगस्त 2012 का है, जब गांव झाल निवासी वीरेंद्र सिंह ने शिकायत दी थी कि वह अपने साथियों के साथ भर्ती की प्रैक्टिस के लिए राव तुलाराम स्टेडियम जा रहा था। रास्ते में कुछ युवकों ने उस पर हमला कर दिया और तेजधार हथियार से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
मामले में आठ आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके थे, जबकि दीपक उर्फ दीपू फरार था और वर्ष 2014 में अदालत ने उसे PO घोषित कर दिया था। गुरुवार को पीओ स्टाफ ने उसे दबोच लिया। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।