Rewari News: जांचकर्ता ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था की कि गत 9 सितंबर की दोपहर को पटौदी निवासी मोहम्मद अहमद कुरैशी उनके घर पर आया था। मोहम्मद अहमद कुरैशी ने बताया कि उस पर भूत प्रेत की बाधा है। जिसके इलाज के लिए उसने एक पर्ची पर कुछ सामान लिखकर मंगाया। इसके बाद आरोपी उसे अलग से एक कमरे में लेकर गया और इलाज करने के बहाने से आरोपी ने उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी, जिसका उसने विरोध भी किया। उसने अपने पति को आवाज लगाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसका मुंह दबा लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोपी ने किसी को भी बताने पर उसको जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसके बाद अगले दिन आरोपी फिर से उनके घर पर आया और उसके साथ फिर से छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। जिस पर पुलिस ने थाना रोहड़ाई में दुष्कर्म का मामला दर्ज करके मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले में संलिप्त आरोपी मोहम्मद अहमद कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।