Rewari News: शराब के नशे में हुई कहासुनी फिर कर दी युवक की पीट -पीटकर हत्या … रेवाड़ी के कसौला थाना पुलिस ने हत्या के मामले में देवेन्द्र उर्फ भूरिया नाम के आरोपी को काबू किया है। जबकि 2 आरोपी अभी फरार है। डीएसपी सुरेन्द्र श्योरण ने कहा कि आरोपी को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि और गहनता से पूछताछ की जा सकें।
जानकारी के मुताबिक बोलनी गाँव के आरोपी देवेन्द्र की एक माह पहले ही शादी हुई थी। जिस शादी की पार्टी वो 27 अगस्त को अपने दोस्तों को दे रहा था। इस दौरान देवेन्द्र की योगेश से कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी की देवेन्द्र और उसके साथ 2 अन्य लोगों ने मिलकर योगेश को पीटना शुरू कर दिया। योगेश को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि पहले वो अस्पताल में भर्ती रहा और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
https://youtu.be/opfdFAXDQ7s?si=iJTD13nn-PLbl-S7
इस मामले में पुलिस ने मृतक के दाऊ की शिकायत पर हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज किया और अब देवेन्द्र नाम के आरोपी को काबू कर लिया। पुलिस के मुताबिक इस वारदात को अंजाम देने वाले 3 लोगों के नाम अबतक सामने आयें है। फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम लगी है।