Loading...

Rewari-Rohtak Highway : 17 घंटे से रेवाड़ी-रोहतक हाईवे जाम, ग्रामीण बोले लड़की को पुलिस बरामद करें तभी खोलेंगे जाम

Rewari-Rohtak Highway

Rewari-Rohtak Highway: मिली जानकारी के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के एक गाँव से एक नाबालिग लड़की सोमवार को लापता हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने अपने स्तर पर प्रयास किया तो पता चला कि पड़ोसी गाँव का लड़का नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। परिजन इस मामले में शिकायत लेकर सदर पुलिस थाने पहुँचे।

परिजनों का आरोप है कि वहाँ पर उन्हे तीन घंटे तक थाने में बैठाये रखा और मुकदमा दर्ज तक नहीं किया गया। जिसके विरोध में गाँव में हाइवे जाम करके रोष जाहिर किया गया। सोमवार शाम करीबन छह बजे ग्रामीणों ने रेवाड़ी – रोहतक हाइवे पर गंगायचा टोल प्लाज़ा के पास जाम लगा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि लापता लड़की को बरामद करके पुलिस वापिस लाकर दें तभी जाम खोलेंगे। सोमवार शाम से और आज दूसरे दिन दोपहर होने को है लेकिन ग्रामीणों ने जाम नहीं खोला है। हाइवे पर जाम लगने की वजह से वाहन चालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस ने ट्रेफिक को डाईवर्ट किया है।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

डीएसपी सहित पुलिस के अन्य अधिकारी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे है कि पुलिस कार्रवाई की जा रही है। जल्द लड़की को बरामद करके आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दे कि पुलिस ने इस मामले मे सोमवार शाम को लिसाना गाँव के एक लड़के के खिलाफ धारा 363 और 366 के तहत केस दर्ज भी किया है।

 

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

 

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.