Rewari: रेवाड़ी डीसी अभिषेक मीणा के आदेशानुसार परिवार पहचान पत्र (PPP)की शिकायतों एवं परिवार पहचान पत्र में किए जाने वाले सुधार के लिए लघु सचिवालय के कमरा नंबर-202 ए में स्पेशल कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
एडीसी राहुल मोदी ने क्रीड कर्मचारियों के साथ परिवार पहचान पत्र की शिकायतों का समाधान किया जा रहा है। सोमवार को 7 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें एडीसी ने सभी शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवाया। एडीसी ने बताया कि प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को परिवार पहचान पत्र से संबंधित शिकायतों के लिए लघु सचिवालय के कमरा नंबर-202 ए में स्पेशल कैंप लगाकर समाधान किया जाएगा ताकि किसी भी नागरिक को परेशानी न हो।