Loading...

Rewari:  लॉकअप में हत्यारोपी की संदिग्ध मौत! कंबल की कतरन से लगाई फांसी, 4 पुलिसकर्मी पर गिरी गाज

Rewari: Suspicious death of murder accused in lockup

Rewari:  हरियाणा के रेवाड़ी जिले के मॉडल टाउन थाने के लॉकअप में बंद हत्या के आरोपी ने आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद लापरवाही सामने आने पर चार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है।

पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई

  • हादसे की रात ड्यूटी पर तैनात मुंशी सिपाही वेद प्रकाश को निलंबित कर दिया गया।
  • लॉकअप की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड सुरेश और एसपीओ सतीश को बर्खास्त किया गया है।
  • मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर राजेश के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

कैसे हुआ हादसा?

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी विनोद कुमार को शुक्रवार रात हत्या के आरोप में हिरासत में लिया गया था। उसके साथ सुल्तानपुर निवासी सन्नी यादव भी पकड़ा गया था। DSP सुरेंद्र श्योराण ने 6 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दोनों की गिरफ्तारी की जानकारी दी थी।

शनिवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लेकर थाने के लॉकअप में रखा गया। देर रात सोते समय विनोद ने जिस कंबल से खुद को ढका हुआ था, उसी की झिरक (कतरन) निकालकर लोहे के जाल में फंसा ली और सुबह करीब 4:07 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

साथी को भनक तक नहीं लगी

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

CCTV फुटेज के अनुसार, विनोद का साथी सन्नी उस समय गहरी नींद में था और उसे इस घटना की भनक तक नहीं लगी। पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

 

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.