Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा संगरिया क्षेत्र के नगराना गांव के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार रोडवेज बस बजरी से लदे एक ट्रॉले से जा टकराई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राजस्थान रोडवेज की यह बस श्रीगंगानगर से दिल्ली की ओर जा रही थी। नगराना गांव के पास सड़क पर खड़े ट्रॉले को बस चालक देख नहीं पाया और जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई यात्री सीटों में फंस गए।
स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई और पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी फैल गई।
हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल, हनुमानगढ़ में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस द्वारा मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है। फिलहाल उनके नाम और पते की पुष्टि नहीं हो सकी है। परिजनों को सूचना देने की कोशिश की जा रही है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेदी लाल मीणा अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने डॉक्टरों को निर्देश दिया कि सभी घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया करवाया जाए। साथ ही पुलिस प्रशासन को हादसे के कारणों की जांच करने और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।