Loading...

रेवाड़ी में महिला डॉक्टर के साथ एक लाख रुपए की ठगी

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर के सेक्टर-4 में रहने वाले डा. रवि बड़गुजर की पत्नी डा. अरुण के पास सुबह के वक्त मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को कूरियर कंपनी का कर्मचारी बताया। साथ ही जानकारी दी कि उनका जो कूरियर आने वाला था वो डीएक्टिवेट हो गया है। उसे दोबारा से चालू करने के लिए 5 रुपए का चार्ज देना होगा।

 

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

साथ ही डॉक्टर के नंबर पर 5 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए एक लिंक भेज दिया। जिसमें बैंक का नाम, नंबर और यूपीआई डाला गया। लेकिन किसी वजह से सफल नहीं हुआ तो शातिर ठग ने दूसरे नंबर मैसेज भेजने को कहा। बाद में जैसे ही डॉक्टर ने उस मैसेज को ठग  के पास भेजा तो उसके खाते से पैसे कटने शुरू हो गए। कुछ मिनट के अंदर ही तीन बार खाते से नकदी ट्रांसफर हुई।

 

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

पहली बार में 65999, दूसरी बार में 29999 और तीसरी बार में 3999 रुपए खाते से निकाल लिए गए। एक लाख रुपए खाते से साफ होने के बाद महिला डॉक्टर ने तुरंत बैंक से संपर्क कर अपने खाते को ब्लॉक कराया और इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने महिला डॉक्टर की शिकायत पर अज्ञात शातिर ठग के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब जिन खातों में नकदी ट्रांसफर हुई उनकी जांच कर रही है।

ये भी पढ़े : मौसम विभाग ने हरियाणा के कई इलाको में जारी किया येलो अलर्ट https://haryananews.in/?p=21911

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.