Loading...

SB-89 Scheme: रेवाड़ी जिले मे 21 ट्रैक्टर के लिए ई-वाउचर के माध्यम से 63 लाख रूपये की अनुदान राशि हुई जारी

SB-89 Scheme

SB-89 Scheme: कृषि एंव किसान कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा एसबी-89 स्कीम वर्ष 2022-23 के तहत अनुसूचित जाति के किसानों को ट्रैक्टरो पर 50 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करवाने के लिए सरल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमन्त्रित किए गए थे।

ट्रैक्टर के लिए 252 सफल आवेदन हुए प्राप्त

जिनका डीसी मो. इमरान रजा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविन्द्र पाटिल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यकारीणी कमेटी द्वारा ऑनलाईन ड्रा (SB-89 Scheme) के माध्यम से किया गया था। जिला रेवाड़ी में कुल 21 ट्रैक्टर का लक्ष्य निर्धारित था जिसके लिए 252 सफल आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें 21 लाभार्थियों का चयन कर 21 ट्रैक्टर के लिए ई-वाउचर के माध्यम से 63 लाख रूपये की अनुदान राशि जारी की गई।  

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

सहायक कृषि अभियन्ता इंजी. दिनेश शर्मा ने बताया कि कृषि एंव किसान कल्याण विभाग हरियाणा के विभाग के पोर्टल  www.agriharyana.gov.in

पर ऑनलाइन बिल अपलोड कराने वाले किसानो के ट्रैक्टर का अतिरिक्त उपायुक्त, रेवाड़ी द्वारा गठित जिला स्तरीय कार्यकारीणी कमेटी द्वारा किसान भवन, नई अनाज मण्डी, रेवाड़ी में भौतिक सत्यापन किया गया।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

अनुसूचित जाति के किसानो की आय बढ़ाने में सहायक

इंजी. दिनेश शर्मा ने बताया कि इस दौरान 20 ट्रैक्टरों ((SB-89 Scheme) का भौतिक सत्यापन कमेटी के सदस्य सहायक परियोजना अधिकारी, रविन्द्र कुमार (प्रतिनिधी अतिरिक्त उपायुक्त, रेवाड़ी) उपमण्डल कृषि अधिकारी, डॉ. दीपक यादव, कृषि विज्ञान केन्द्र, रामपुरा, डॉ. राजकुमार, समन्वयक, कृषि विकास अधिकारी (कृषि यन्त्र) इंजी. सुनिल कुमार,  व जे. ई., इंजी. जोगेन्द्र पाल द्वारा कृषि यन्त्रो का भौतिक सत्यापन किया गया। उन्होने बताया कि ये ट्रैक्टर अनुसूचित जाति के किसानो की आय बढ़ाने में सहायक होगें।

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.