Loading...

Digital Arrest: रेवाड़ी के संस्कृत अध्यापक को डिजिटल अरेस्ट कर 4.18 लाख की ठगी करने वाले गिरोह के तीन और सदस्य गिरफ्तार

Sanskrit teacher from Rewari was digital arrested and duped

Digital Arrest: साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गांव जाहिदपुर निवासी एक संस्कृत अध्यापक को डिजिटल अरेस्ट कर 4.18 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के तीन और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला नागौर के गांव मुंद गसोई निवासी विकास खिचड, जिला नागौर के गांव लुनवा निवासी कमल कुमावत व जिला जयपुर के गांव हाथोज निवासी सूरज सिंह के रूप में हुई हैं। पुलिस इससे पहले इस गिरोह के सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अब तक कुल 10 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।

डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ. रविन्द्र सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि गांव जाहिदपुर निवासी संस्कृत अध्यापक सुधीर सिंह के साथ यह साइबर ठगी की गई थी। 7 जनवरी को उन्हें कॉल कर आरोपियों ने खुद को सीबीआई और मुंबई पुलिस से जुड़ा बताते हुए डिजिटल अरेस्ट का झांसा दिया और डराकर विभिन्न ट्रांजेक्शन के जरिए उनसे ₹4,18,999 रुपये हड़प लिए।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

पुलिस बरामदगी:
आरोपियों के कब्जे से 48 हजार रुपये की नकदी, 35 सिम कार्ड, 26 एटीएम कार्ड, 4 पास बुक व 18 मोबाइल फोन किए बरामद।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

पुलिस का कहना है कि आरोपियों से रिमांड के दौरान अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना है। डीएसपी ने साफ किया कि इस साइबर नेटवर्क से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

 

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

 

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.