Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी डांसर और देसी क्वीन सपना चौधरी एक बार फिर अपने शानदार डांस से सोशल मीडिया पर छा गई हैं। हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो में सपना हरे रंग के सूट में मशहूर गाने ‘मन्ने आवे हिचकी’ पर बेहतरीन डांस करती नजर आ रही हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है।
सपना की एनर्जी, एक्सप्रेशंस और दिलकश अदाओं ने एक बार फिर फैंस को दीवाना बना दिया है। वीडियो में उनका देसी अंदाज देखने लायक है। पब्लिक की भीड़ भी सपना की परफॉर्मेंस पर झूमती नजर आ रही है, जिससे साफ है कि उनकी लोकप्रियता आज भी चरम पर है।
सपना चौधरी का हर एक डांस वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो जाता है और इस नए वीडियो ने भी वही जादू दोहरा दिया है। लोग कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कोई उन्हें “हरियाणा की शेरनी” बता रहा है तो कोई “डांस क्वीन” कह रहा है।