Sapna Choudhary: हरियाणा की शान बन चुकीं सपना चौधरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। आज वह एलईडी स्टेज, रंग-बिरली रोशनी और हज़ारों दर्शकों की तालियों के बीच परफॉर्म करती हैं लेकिन आज भी उनके फैंस की आंखों में चमक आ जाती है जब बात आती है उस पुरानी, देसी सपना चौधरी की, जिसने मंचों पर खड़ी होकर ऐसा जादू चलाया, जिसे लोग आज भी नहीं भूले।
सपना चौधरी का वायरल हो रहा एक पुराना डांस वीडियो फिर से चर्चा में है। यह वीडियो एक विशाल रागनी कंपीटीशन का है, जो एक गांव में मुआवजा वितरण के बाद खुशी के तौर पर आयोजित की गई थी। उसमें हजारों लोग उमड़ पड़े थे। सभी सपना को मंच पर देखने को बेताब थे।
इस साढ़े तीन मिनट के वीडियो में सपना चौधरी ने राजू पंजाबी और अन्नू कादयान के लोकप्रिय गाने “हवा कसूती सै” पर डांस किया। काले रंग के सलवार सूट में सपना मंच पर कुछ इस अंदाज़ में लहराईं कि भीड़ मानो सांसें रोक कर उन्हें देखती रही।