Loading...

Sapna Choudhary Dance: ‘हुस्न हरियाणे का’ गाने पर सपना चौधरी ने किया कमरतोड़ डांस, तालियों से गूंज उठा गांव

Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। जब भी सपना स्टेज पर आती है तो करोड़ों लोगों का दिल घायल हो जाता है। इन दिनों सपना चौधरी का एक डांस वीडियो इंरनेट पर धमाल मचा रहा है।

सपना चौधरी का ‘हुस्न हरियाणे का’ पर डांस

 

 

Bhojpuri-Song-Pawan-Singhs-new-song-Babuaan-created-a-stir-Chandni-Singh-made-everyone-crazy-with-her-style.jpg
Bhojpuri New Song: पवन सिंह और चांदनी के ‘बबुआन’ ने मचाया धमाल, रोमांस देखकर छूट जाएंगे पसीने

सपना चौधरी ने हुस्न हरियाणे का गाने पर जबरदस्त डांस किया। इस गाने को 6  साल पहले यूट्यूब चैनल जैप जैन पर शेयर किया गया था। इस वीडियो में सपना एक गांव के रागिनी प्रोग्राम में अनोखा डांस करती हैं।

गांव वाले एक छोटे से स्टेज पर बैठते हैं और सपना अपने डांस से स्टेज पर आग लगा देती हैं। गाने का नाम और सपना की परफॉर्मेंससपना चौधरी इस वीडियो में हरियाणवी गाना “हुस्न हरियाणे का” पर डांस करती नजर आ रही हैं। उनकी कमर का हिलना, चाल और मीठी मुस्कान ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

 

 

Bhojpuri Video Song Nirhua is impressed by the beauty of Amrapali Dubey, did a scandal in romance, video goes viral
Bhojpuri Video Song: आम्रपाली दुबे की खूबसूरती पर फिदा हुआ न‍िरहुआ, रोमांस रोमांस में कर दिया कांड, वीडियो वायरल

गाने में सपना ने समां बांधा

सपना चौधरी का डांस देख आपकी नजरें एक पल के लिए भी नहीं हटेगी। इस गाने में सपना ने ऐसा समां बांधा कि पूरे गांव का माहौल तालियों से गूंज उठा।

यह वीडियो यादगार है

Bhojpuri Dance Video: Romantic song of Amrapali and Nirahua, flowers start blooming in the heart as soon as you hear it
Bhojpuri Dance Video: आम्रपाली और निरहुआ का रोमांटिक गाना, सुनते ही मन में फूल खिलने लगते हैं

अगर आप भी सपना चौधरी के फैन हैं तो यह वीडियो आपको उनके शुरुआती दिनों की याद दिला देगा. यह दिखाता है कि कैसे बिना किसी बड़े मंच के सिर्फ प्रतिभा और जुनून से दिलों पर राज किया जा सकता है।

हरियाणा की शान बनी सपना चौधरी

सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत छोटे कार्यक्रमों से की थी। गांव-गांव में अपने डांस से लोगों का मनोरंजन करते-करते वह हरियाणवी डांस का पर्याय बन गईं। आज उनकी लोकप्रियता इतनी है कि उनके पुराने वीडियो भी फैन्स को बार-बार देखने के बाद उनकी धुन पर नाचने पर मजबूर कर देते हैं।

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.