School Closed: स्कूली बच्चों के लिए सर्दी की छुट्टियों से जुड़ी बड़ी खब सामने आई है। देशभर के कई राज्यों में अभी भी ठंड के कहर देखने को मिल रहा है। इसके चलते कई राज्यों व कई जनपदों के जिला प्रशासन ने विंटर वेकेशन को एक्सटेंड करने का निर्णय लिया है।
जानकारी के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा व ग्रेटर) के जिला प्रशासन की ओर से कक्षा 8वीं तक के स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। आपको बता दें कि पहले ये छुट्टियां 10 जनवरी थीं जिसे ठंड में सुधार न होने के चलते बढ़ा दिया गया है। School Closed
इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल
मिली जानकारी के अनुसार, UP के अलावा दिल्ली व हरियाणा में कड़ाके की ठंड व कोहरा देखने को मिल रहा है। छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर इन राज्यों में भी 15 जनवरी तक विंटर वेकेशन रहेगा। School Closed
पंजाब में 13 जनवरी तक बढ़ी छुट्टियां
जानकारी के मुताबिक, पंजाब के एजुकेशन मिनिस्टर की ओर से X पर ट्वीट करके छुट्टियों को बढ़ाने का एलान किया गया है। ट्वीट के मुताबिक “पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री एस. भगवंत सिंह मान जी के दिशा-निर्देशों के अनुसार, राज्य में लगातार बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए, बच्चों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में 13 जनवरी तक छुट्टियां रहेंगी। School Closed
मिली जानकारी के अनुसार, सभी छात्रों व अविभावकों की जानकारी के लिए बता दें कि वे स्कूल से लगातार संपर्क में रहें और समय समय पर छुट्टियों को लेकर अपडेट लेते रहें। सर्दी के अनुसार छुट्टियों को एक्सटेंड किया जा सकता है।