Loading...

एसडीएम बावल ने पीएचसी कसौला का किया औचक निरीक्षण, अधिकारी व कर्मचारियों की 9466662440 पर करें शिकायत दर्ज

 एसडीएम बावल एवं अध्यक्ष उपमंडल विजिलेंस कमेटी बावल ने मंगलवार को डीसी अशोक कुमार गर्ग के निर्देशानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कसौला का औचक निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर अटेंडेंस रजिस्टर चेक किया तथा निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सुबह 9 बजे सिर्फ एक महिला सफाई कर्मचारी उपस्थित पाई गई तथा सुबह 9:10 बजे तक स्वास्थ्य केंद्र में केवल 5 कर्मचारी ही उपस्थित मिले।

एसडीएम संजीव कुमार ने लेट रहे संबंधित कर्मचारियों को समय पर ड्यूटी पर उपस्थित होने के निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में लेटलतीफी सहन नहीं की जाएगी तथा जो कर्मचारी प्रातः 9:10 बजे तक भी पीएचसी से गैरहाजिर रहे उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

Haryana ACB Action: हरियाणा में महिला क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार, NOC के बदले मांगे थे पैसे

उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित आमजन से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों के कार्यशैली बार फीडबैक लिया। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे अपनी ड्यूटी के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहें अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहे तथा साथ ही उनके विभाग की चल रही जन कल्याण योजनाएं जैसे आयुष्मान कार्ड जारी करने आदि के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें जिससे आमजन इसका लाभ उठा सकें।

उन्होंने आमजन को एसडीएम बावल के कार्यालय की हैल्प डेस्क के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी भी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी आमजन की समस्याओं का नियमानुसार समाधान नहीं करते हैं तो वे उनके कार्यालय के हैल्प डेस्क नंबर 9466662440 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों ने फिर बनाया रिकॉर्ड, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

 

Haryana Weather Update: हरियाणा में कोहरे का कहर, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.