Ration: रेवाड़ी जिले के 4.95 लाख राशन कार्डधारकों और 220 डिपो होल्डरों की मुश्किलें सितंबर माह में थमने का नाम नहीं ले रही हैं। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने राशन वितरण के लिए इस्तेमाल होने वाली पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीनों का सॉफ्टवेयर तो अपडेट कर दिया, लेकिन यह अपडेट अब मुसीबत बन गया है। सितंबर महीने के पूरे 22 दिन बीत जाने के बाद भी अधिकांश POS मशीनें सही से चालू नहीं हो सकीं। नतीजा यह हुआ कि जिलेभर में राशन वितरण पूरी तरह ठप पड़ा है।
राशन वितरण के दौरान लग रहा ज्यादा समय
पहले जहां एक राशन कार्ड पर गेहूं, बाजरा, तेल और चीनी का वितरण महज 4-5 मिनट में हो जाता था, वहीं अब यही प्रक्रिया 15-20 मिनट तक खींच रही है। कई डिपो पर फिंगरप्रिंट सत्यापन का विकल्प भी काम नहीं कर रहा, जिससे राशन वितरण शुरू ही नहीं हो पा रहा।
स्टॉक अपडेट नहीं हो रहा
डिपो होल्डरों का कहना है कि मशीनों से वितरण के बाद स्टॉक का डाटा अपडेट ही नहीं हो रहा, जिससे हिसाब-किताब में दिक्कतें आ रही हैं। मजबूरन डिपो को बंद रखना पड़ रहा है।
विभाग का दावा- 1-2 दिन में समस्या होगी दूर
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सुपरिटेंडेंट का कहना है कि प्रदेशभर में मशीनों का सॉफ्टवेयर अपडेट किया गया है, जिसके चलते कुछ तकनीकी दिक्कतें आई हैं। इन्हें दूर करने का काम तेजी से किया जा रहा है और 1-2 दिन में सभी मशीनें सुचारू रूप से काम करने लगेंगी। साथ ही, सितंबर माह के राशन वितरण की तारीख बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है।
source: dainik bhaskar