Loading...

Haryana: हरियाणा में दुकानदार की गोली मारकर हत्या, लव मैरिज से जुड़ा बताया जा रहा मामला

Shopkeeper shot dead in Haryana

Haryana News: हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ शहर से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। रविवार सुबह एक किराना दुकानदार की दुकान पर ही ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 56 वर्षीय सतबीर के रूप में हुई है, जो पास के परनाला गांव के रहने वाले थे।

घटना सुबह उस वक्त हुई जब सतबीर अपनी दुकान पर बैठे थे। तीन बदमाश मौके पर पहुंचे और 2 से 3 गोलियां सतबीर पर दाग दीं। गोली लगते ही सतबीर वहीं ढेर हो गए। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने हत्या के पीछे की संभावित वजहों की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों और परिवार के मुताबिक इस हत्या के पीछे सतबीर के बेटे की लव मैरिज को कारण माना जा रहा है। मृतक सतबीर के बेटे ने गांव की ही एक लड़की से शादी की थी, जो रिश्ते में उसकी भांजी लगती है।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

बताया जा रहा है कि लड़की के परिवार को यह रिश्ता स्वीकार्य नहीं था और शादी को लेकर विवाद चल रहा था। माना जा रहा है कि इसी रंजिश के चलते हत्या को अंजाम दिया गया।

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.