Loading...

Success Story: रील्स देखकर क्रैक किया UPSC एग्जाम, पहले IPS और फिर बने IAS अफसर

 

Success Story: यूपीएससी परीक्षा को पास करना बच्चों का खेल नहीं है। इस परीक्षा को पास करने के लिए बहुत पढ़ाई करनी पड़ती है। आज हम आपको ऐसे अफसर के बारे में बताने जा रहे हैं जो ऑल इंडिया टॉपर रहे हैं। ये कोई और नहीं बल्कि आदित्य श्रीवास्तव है। आइए जानते हैं उनकी प्रेरणादायक कहानी के बारे में।

Indian Navy has announced recruitment
Indian Navy में निकली SSC ऑफिसर के पदों पर भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन 

आदित्य श्रीवास्तव ने CMS अलीगंज से 12वीं पास करने के बाद IIT कानपुर से बीटेक और एमटेक किया। इसके बाद उन्होंने प्राइवेट कंपनियों में नौकरी करने के बाद सिविल सेवा की तैयारी शुरु की।

स्कॉलरशिप से भरी फीस
आदित्य ने बताया कि उनके दादाजी शिवराम श्रीवास्तव आईआईटी से सेवानिवृत हैं। बीटेक के दौरान शुरुआती 2 साल की फीस उन्होंने भरी थी। इसके उन्हें जर्मी से स्कॉलरशिप मिली थी। इसका उपयोग उन्होंने अपनी पढ़ाई के लिए किया।

UP News: पति ने करवाई पत्नी की प्रेमी से शादी, बच्चे को अपने साथ ले गया घर, 2022 में हुई थी शादी
UP News: पति ने करवाई पत्नी की प्रेमी से शादी, बच्चे को अपने साथ ले गया घर, 2022 में हुई थी शादी

पहले प्रयास में नहीं मिली सफलता
आदित्य को अपनी मां के मामा के से आईएएस बनने की प्रेरणा मिली। बीटेक करने के बाद आदित्य को उनके प्रारंभिक परीक्षा में ही सफलता मिल गई। पिछली परीक्षा में 236वीं रैंक के साथ आईपीएस के रूप में सिलेक्ट होने के बाद अब IAS बनने में सफलता हासिल की है।

पहली बार प्री-एग्जाम में फेल हुआ था पर हार नहीं मानी
अपने पहले प्रयास में फेल होने के बाद आदित्य ने नए सिरे से प्लान बनाकर यूपीएससी की तैयारी शुरु कर दी। उन्होंनें सेल्फ स्टडी के माध्यम से यूपीएससी की तैयारी की। प्रारंभिक परीक्षा पास करने के लिए सिविल सेवा में अपने ऑप्शनल विषय के रूप में इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग को चुना। तैयारी के दौरान माइंड फ्रैश करने के लिए वो गाने सुनते थे। पढ़ाई के बाद सिर्फ वह खाना खाने के लिए अपने कमरे से निकलते थे।

Success Story of IAS Kritika Mishra
Success Story: स्कूल मास्टर की बेटी बनी IAS, बिना कोचिंग कृतिका ने UPSC में किया टॉप

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.