Loading...

Success Story : हरियाणा में कबाड़ खरीदने वाले की बेटी माइक्रोसॉफ्ट में इंजीनियर बनीं, 55 लाख मिला पैकेज

Success Story: Daughter of a junk dealer in Haryana became an engineer at Microsoft, given a package of Rs 55 lakh

Success Story : हरियाणा के हिसार जिले की बेटी सिमरन माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में इंजीनियर बन गई है। सिमरन के पिता गली-गली जाकर कबाड़ खरीदने का काम करते है। सिमरन की उम्र 21 साल है उसे कंपनी ने 55 लाख रुपये सालाना पैकेज पर रखा है।

परिजनों के मुताबिक सिमरन ने 17 साल की उम्र में अपने पहले अटेंप्ट में JEE का एग्जाम क्रैक किया था। इसके बाद आईआईटी मंडी से इलेक्टिकल इंजीनियर्स में दाखिला लिया, लेकिन सिमरन की रूचि इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में थी। उसका सपना भी माइक्रोसॉफ्ट में काम करने का था, इसलिए उसने एडिशनल कंप्यूटर साइंस की भी पढ़ाई की।

कैंपस सिलेक्शन के दौरान सिमरन माइक्रोसॉफ्ट हैदराबाद में इंटर्नशिप के लिए सिलेक्ट हुई और 2 महीने की इंटर्नशिप के बाद 300 बच्चों में बेस्ट इंटर्नशिप स्टूडेंट का अवॉर्ड जीता। सिमरन को यह अवॉर्ड अमेरिका में माइक्रोसॉफ्ट की ओवरसीज हेड से मिला।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

ओवरसीज हेड स्पेशल सिमरन से मिलने पहली बार अमेरिका से भारत आई। फाइनल सिलेक्शन में सिमरन ने टॉप लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया। अब 30 जून से सिमरन की जॉइनिंग हो चुकी है।

माता-पिता बोले- बेटी ने हमारी जिंदगी बदल दी
सिमरन की कामयाबी पर बालसमंद के रहने वाले पिता राजेश कुमार ने बताया कि सिमरन ने शुरुआती पढ़ाई पास में कैंब्रिज स्कूल से की। इसके बाद उसने 2021 में JEE एडवांस का पेपर दिया और वह क्वालिफाई कर गई।

 

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

 

 

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.