Loading...

Success Story: पढ़ाई के साथ गुलाब की खेती कर लाखों की कमाई कर रहा ये लड़का, जानिए कैसे?

Success Story: अगर आप भी खेती करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आज हम आपको ऐसे युवक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने गुलाब की खेती करके अपनी तकदीर बदल दी।

बीड जिले के तालेवाड़ी गावं के गोविंद चव्हाण BSc नर्सिंग की पढ़ाई के साथ गुलाब की खेती करना शुरु की। उन्होंने पहले सिर्फ आधा एकड़ जमीन पर खेती शुरू की थी, लेकिन अब 1 एकड़ में गुलाब की खेती कर हर साल 6 से 7 लाख रुपये कमा रहे हैं।

Indian Navy has announced recruitment
Indian Navy में निकली SSC ऑफिसर के पदों पर भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन 

खेती को बनाया फायदे का सौदा
गोविंद चव्हाण ने पारंपरिक खेती को छोड़कर नया रास्ता अपनाया। उन्होंने सोचा कि अगर बाजार में गुलाब की डिमांड ज्यादा रहती है, तो क्यों न इसे बड़े पैमाने पर उगाया जाए। उन्होंने मिट्टी की जांच करवाई, पानी की सही व्यवस्था की और ड्रिप सिंचाई तकनीक अपनाई। इस तकनीक से पानी की बचत भी हुई और गुलाब की फसल भी बेहतरीन हुई।

गुलाब की खेती में इतनी कमाई कैसे होती है?
गुलाब की डिमांड पूरे साल रहती है। गुलाब की शादी-ब्याह, मंदिर, होटल, हर जगह जरूरत पड़ती है। यही कारण है कि गोविंद को गुलाब का अच्छा रेट मिलता है। बाजार में ताजे और अच्छे गुलाब की हमेशा डिमांड रहती है।

Success Story of IAS Kritika Mishra
Success Story: स्कूल मास्टर की बेटी बनी IAS, बिना कोचिंग कृतिका ने UPSC में किया टॉप

कम लागत, ज्यादा मुनाफा—यही है खेती का नया फॉर्मूला
गोविंद ने गुलाब की खेती के स्मार्ट तरीके को समझा। उन्होंने कम लागत में ज्यादा उत्पादन पाने के लिए नई तकनीकों का इस्तेमाल किया। मिट्टी में कौन से पोषक तत्व डालन हैं और किस मौसम में कौनसा खाद देना है उन्होंने सब कुछ बारिकी से सीखा। नतीजा यह हुआ कि उनके गुलाब बाजार में महंगे बिके और उनकी कमाई लगातार बढ़ती चली गई।

युवा किसानों के लिए सीख—खेती में भी है सुनहरा भविष्य
गोविंद चव्हाण की कहानी यह साबित करती है कि सही सोच और मेहनत से खेती से भी बड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है। उन्होंने शिक्षा के साथ खेती को अपनाया और अपनी तक़दीर खुद लिखी। उनकी यह सफलता उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो खेती में कुछ नया और बड़ा करना चाहते हैं।

हरियाणा सरकार ने HCS परीक्षा पाठ्यक्रम में किया संशोधन
हरियाणा सरकार ने HCS परीक्षा पाठ्यक्रम में किया संशोधन, अब ये होगा नया फॉर्मेट

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.