Online Transfer Portal: हरियाणा में ऑनलाइन ट्रांसफर पोर्टल के एचआरएमएस (HRMS) सिस्टम में रिकॉर्ड से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। सिरसा डिपो के जीएम अजय दलाल ने जांच के आदेश दिए हैं।
टीआई के नेतृत्व में 3 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई है। जांच में पता लगाया जाएगा कि किसके सिस्टम से पोर्टल में छेड़छाड़ की गई है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों ने दी शिकायत
निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों ने इस मामले में जीएम को शिकायत दी। शिकायत में बताया कि ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए एचकेसीएल पोर्टल पर “यस-नो” का ऑप्शन नहीं खुल रहा, लेकिन एक उपनिरीक्षक का ऑप्शन खुल रहा है।
चंडीगढ़ हेल्पलाइन से संपर्क करने पर पता चला कि उक्त उपनिरीक्षक की ज्वाइनिंग डेट 2023 दर्ज है। संबंधित डीलिंग हेड से पूछताछ में सामने आया कि एचआरएमएस पोर्टल पर किसी ने छेड़छाड़ कर ज्वॉइनिंग डेट गलत दर्ज कर दी।
जीएम अजय दलाल ने दिए जांच के आदेश
सभी निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों ने एचआरएमएस पोर्टल पर रिकॉर्ड दुरुस्त करने की मांग की है। सिरसा डिपो के जीएम अजय दलाल ने बताया कि सिस्टम से छेड़छाड़ की जांच होगी।
जीएम अजय दलाल ने बताया कि यह पता लगाया जाएगा कि किस सिस्टम से और किसने छेड़छाड़ की। इस मामले में एनआईसी को पत्र भेजा गया है। प्रथम दृष्टि में यह तकनीकी समस्या लग रही है।