Tesla New Showroom : भारत में इलॉन मस्क की EV कंपनी टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई में बनना शुरू हो गया है। मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में कंपनी ने अपने पहले शोरूम के लिए 4000 स्क्वायर फीट की जगह चुनी थी। इसके साथ ही दिल्ली के एयरोसिटी में भी दूसरा शोरूम खोलने की तैयारी चल रही है।
कारों की कीमत 48 लाख रुपए से शुरू
टेस्ला के ये दोनों शोरूम जुलाई 2025 में खुल सकते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने पोस्ट कर टेस्ला के शोरूम की तस्वीरें शेयर की हैं। सोशल मीडिया के मुताबिक, टेस्ला अपनी मेड-इन-चाइना इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडल Y से भारत में शुरुआत करेगी। ये कारें टेस्ला की शंघाई फैक्ट्री से भारत लाई जाएंगी। भारत में कंपनी की कारों की कीमत 48 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।
कंपनी की ये इलेक्ट्रिक कार दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली
भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट है। इस वजह टेस्ला का भारत में आना खास माना जा रहा है। क्योंकि कंपनी को यूरोप और चीन में बिक्री में कमी का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में भारत उनके लिए एक बड़ा मौका साबित हो सकता है। कंपनी की मॉडल Y दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है, ये भारतीय ग्राहकों को भी पसंद आ सकती है। कंपनी ने अमेरिका, चीन और नीदरलैंड से सुपरचार्जर कंपोनेंट, कार एक्सेसरीज, मर्चेंडाइज और स्पेयर्स भी इंपोर्ट किए हैं।
जानें कितना होगा शोरूम का किराया
Tesla ने मुंबई के BKC में मेकर मैक्सिटी बिल्डिंग में 5 साल के लिए जगह किराए पर ली है। इसका किराया करीब 35 लाख रुपए प्रतिमाह है, जो भारत के सबसे महंगे कमर्शियल रेंट में से एक है। ये शोरूम टेस्ला के प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहनों को डिस्प्ले करेगा। यहां ग्राहकों को टेस्ट ड्राइव का मौका भी मिलेगा।
Tesla यहां भी बनाएगी वेयरहाउस
Tesla भारत के साउथ में कर्नाटक में वेयरहाउस के लिए जगह किराए पर ले रही है। इसके अलावा कंपनी नई दिल्ली के बाहर गुरुग्राम में भी जगह लीज पर लेने की प्लानिंग कर रही है। इसके अलावा दूसरे देशों से टेस्ला के अधिकारी मुंबई और नई दिल्ली के शोरूमों पर वीकली विजिट भी कर रहे हैं।
Tesla भारत में अभी सिर्फ ये कारें बेचेगी
Tesla ने अभी तक भारत में अपनी फैक्ट्री लगाने का फैसला नहीं किया है। कुछ समय पहले खबर आई थी कि टेस्ला गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और तेलंगाना जैसे राज्यों में फैक्ट्री लगाने पर विचार कर रही है, लेकिन फिलहाल कंपनी भारत में सिर्फ इंपोर्टेड कारें बेचने पर ध्यान दे रही है।