Loading...

Bhojpuri Song: पवन सिंह और चांदनी की जोड़ी ने उड़ाया गर्दा, ‘सुना ए राजा’ गाना हुआ रिलीज

The pair of Pawan Singh and Chandni rocked the show

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपने फैंस के लिए नया रोमांटिक गाना लेकर आए हैं। पवन सिंह का नया म्यूजिक वीडियो ‘सुना ए राजा’ 6 जून को यूट्यूब चैनल यशी म्यूजिक वर्ल्ड पर रिलीज किया गया और रिलीज होते ही गाना सोशल मीडिया पर छा गया है। मात्र 2 दिन में इस गाने को 1.8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जिससे एक बार फिर पवन सिंह की जबरदस्त फैन फॉलोइंग का अंदाजा लगाया जा सकता है।

चांदनी सिंह के साथ रोमांटिक केमिस्ट्री

गाने में पवन सिंह के साथ खूबसूरत अदाकारा चांदनी सिंह नजर आ रही हैं। दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। वीडियो में पवन सिंह का देसी अंदाज और चांदनी सिंह का ग्लैमरस लुक, दोनों का मेल इस गाने को और खास बना रहा है। गाने में कई रोमांटिक सीन्स हैं, जो इसे यूट्यूब पर वायरल बना रहे हैं।

UP News: पति ने करवाई पत्नी की प्रेमी से शादी, बच्चे को अपने साथ ले गया घर, 2022 में हुई थी शादी
UP News: पति ने करवाई पत्नी की प्रेमी से शादी, बच्चे को अपने साथ ले गया घर, 2022 में हुई थी शादी

‘सुना ए राजा’ को पवन सिंह और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है। यह जोड़ी पहले भी कई सुपरहिट गाने दे चुकी है और इस बार भी फैंस को इनकी जुगलबंदी बेहद पसंद आ रही है। यशी म्यूजिक वर्ल्ड के बैनर तले बने इस गाने में प्रोडक्शन क्वालिटी भी शानदार है और यही वजह है कि गाने को इतनी तेजी से व्यूज मिल रहे हैं।

Untold story: रेवाड़ी के वीर राव तुलाराम के शौर्य की अनकही गाथा, जिन्होने अंग्रेजों को दी खुली चुनौती

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.