Haryana Weather: हरियाणा में इन दिनों मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है। प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी-तूफान और बारिश ने तबाही जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों (26 से 29 मई) तक लगातार बारिश की संभावना जताई है। जहां एक ओर इस बदलाव से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर जलभराव, पेड़ों के गिरने और बिजली आपूर्ति बाधित होने जैसी समस्याएं लोगों की परेशानियां बढ़ा रही हैं।
चार दिनों तक जारी रहेगी बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, हरियाणा में 26 से 29 मई तक रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। आज 26 मई रविवार को पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र में गरज-चमक और बारिश की संभावना है।
28-29 मई को पूरे राज्य में छिटपुट बारिश के साथ कुछ जिलों में तेज हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश देखने को मिल सकती है।