Haryana News: देशभक्ति और गौरव का एक अनूठा उदाहरण पेश करते हुए हरियाणा के नूंह जिले के एक परिवार ने इतिहास रच दिया है। इस परिवार के तीन युवक भारतीय सेना में भर्ती होकर न केवल अपने परिवार का, बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन किया है। इनमें दो भाई अग्निवीर योजना के तहत सेना में शामिल हुए हैं, जबकि तीसरा पहले से ही सेना में नायब सूबेदार के पद पर कार्यरत है।
अग्निवीरों का वर्दी में गांव में हुआ भव्य स्वागत
अफरोज और मोहम्मद अफसार नामक युवाओं ने हाल ही में अपनी 8 महीने की सैन्य ट्रेनिंग पूरी की है। शुक्रवार को जब वे पहली बार सेना की वर्दी में घर लौटे, तो पूरे गांव ने उनका फूलों और नोटों की मालाओं से स्वागत किया। गांव में ढोल-नगाड़ों की गूंज थी और हर चेहरा गर्व से खिला हुआ था।
तीसरे भाई अंसार अहमद पहले से कर रहे हैं देश सेवा
इस परिवार का तीसरा सदस्य, अंसार अहमद, वर्ष 2019 से भारतीय सेना में कार्यरत हैं और वर्तमान में वेस्ट बंगाल में नायब सूबेदार के पद पर तैनात हैं। अंसार, अफरोज के सगे भाई हैं, जबकि अफसार उनके चाचा का बेटा है।
अफरोज की ट्रेनिंग पटना के बिहार रेजिमेंट सेंटर में हुई और उन्हें कोलकाता में पोस्टिंग मिली है। अफसार ने हैदराबाद स्थित आर्टिलरी रेजिमेंट सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त किया और उनकी पोस्टिंग बठिंडा में हुई है।