Loading...

Traffic Advisory: दिल्ली वालें ध्यान दें! 15 दिन के लिए बंद रहेगा ये मार्ग

Traffic Advisory: अगर आप भी दिल्ली के रहने वाले हैं तो आपके लिए काम की खबर है। दिल्ली पुलिसने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। इसके अनुसार काठिया बाबा मार्ग पर स्वरूप नगर एसडीएम ऑफिस से लेकर बुराड़ी के विजय चौक तक 15 दिन तक आवाजाही पर रोक रहेगी। पुलिस वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों से निकलने को कहा है।

काठिया बाबा मार्ग स्वरूप नगर- बुराड़ी मार्ग पर मरम्मत काम और री-कार्पेटिंग की वजह से 10 मई से 15 दिन के लिए स्वरूप नगर SDM ऑफिस (एनएच-44 नाले के पास) और विजय चौक (बुराड़ी की ओर) के बीच वाहनों के आने जानें पर रोक लगाया गई है।

कौन-से रास्ते से जाएं-आएं?

Haryana News: हरियाणा में घायलों की मदद करने पर मिलेंगे 25 हजार रुपये, सरकार ने किया ऐलान

ट्रैफिक पुलिस ने रास्ते को बंद करने के अलावा, वैकल्पिक मार्ग की जानकारी है। पुलिस ने बताया कि SDM ऑफिस स्वरूप नाला रोड से लोग CC रोड के जरिए भलस्वा लैंडफिल की तरफ जा सकते हैं, फिर झंडा चौक से बुराड़ी चौक जा सकते हैं।

बुराड़ी जाने वाले झंडा चौक से विजय चौक तक का मार्ग चुनें। विजय चौक से जाने वाले लोग गुरुद्वारा रोड से होते हुए गुर्जर चौक के रास्ते झंडा चौक से भलस्वा लैंडफिल और फिर नाला तक मार्ग चुन सकते हैं।

लोगों की दी ये खास सलाह

Haryana News: हरियाणा में स्कूली छुट्टियों के बाद बदला मिड डे मील का स्वाद, अब थाली में परोसों जाएंगे स्वादिष्ट व्यंजन

लोगों को पुलिस ने प्रभावित मार्ग से जाने से बचने को कहा है।

ट्रैफिक नियमों का और मुख्य मोड़ बिंदुओं पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों और मार्शलों/गार्डों के निर्देश का भी पालन करने की अपील की है।

सड़क पर ट्रैफिक करने के लिए पब्लिक परिवहन का इस्तेमाल करें।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

वाहनों को केवल तय पार्किंग एरिया में ही पार्क करें।

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.