Loading...

रेवाड़ी सरकुलर रोड़ पर चलने वालों के लिए Traffic Divert एडवायजरी

DC order, traffic divert ,Rewari circular road

जिला उपायुक्त ने बताया कि पैदल पथ पुल के निर्माण के कार्य के चलते 17 फ़रवरी रात दस बजे से 2 मार्च सुबह 5 बजे तक सरकुलर रोड़ पर रूट डाइवर्ट ( Traffic Divert ) किया गया है. डीसी ने सबंधित विभागों को यातायात से निपटने और यातायात सुचारू रूप से चालू रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए है.

बता दें कि शहर के ट्रोमा सेंटर और नागरिक अस्पताल के बीच ( Rewari circular road ) सरकुलर रोड़ होने के कारण मरीजों को लम्बे समय से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लम्बे समय से लोग इस परेशानी को दूर करने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद ट्रोमा सेंटर और नागरिक अस्पताल के बीच पैदल पथ पुल बनाने का फैसला लिया गया. काफी देरी से ये कुछ दिन पहले ये काम शुरू हुआ था. लोक निर्माण विभाग द्वारा

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

 

इसलिए बनाया जा रहा पैदल पथ पुल

ट्रोमा सेंटर और नागरिक अस्पताल में लोहे के पिलर लगाए जा चुके है. दोनों साइड के पिलर के बीच लोहे के स्टेक्चर को भी काफी हद तक बनाया जा चूका है. अब 15 दिनों में इस पुल का काम पूरा किया जायेगा. जिसके चलते जिला प्रशासन ने ट्रेफिक डाइवर्ट किया है. डीसी अशोक कुमार गर्ग ने जानकारी देते हुए आमजन से आह्वान किया है कि वे जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट का प्रयोग करते हुए अपने गंतव्य की और यात्रा करें ताकि पैदल पथ पुल का निर्माण कार्य बाधित न हो।

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

डीसी ने संबंधित विभाग को निर्देश दिए (DC order) कि वे रूट डाईवर्ट वाले स्थानों पर संकेत बोर्ड लगवाना, कार्यक्षेत्र के दोनों छोरों पर एक-एक संकेतक / मार्ग दर्शक की ड्यूटी लगाएं ताकि आमजन को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.