Loading...

Transfer 2026: अचानक! इन IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें पूरी लिस्ट

These IAS officers have been transferred

Transfer 2026: IAS अधिकारियों के तबादले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। हिमाचल प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने एक साथ 8 IAS अफसरों को स्थानंतरित किया गया है। वहीं पांच HPAS अधिकारियों को नया पदभार सौंपा गया है।

मुख्य सचिव संजय गुप्ता के हस्ताक्षर के साथ कार्मिक विभाग ने तबादले और नियुक्ति से संबंधित आदेश जारी कर दिया है। सभी अफसरों को तत्काल प्रभाव से नई जिम्मेदारी संभालने का निर्देश भी दिया गया है। Transfer 2026

These IAS officers have been transferred

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

These IAS officers have been transferred

इन HPAS अफसरों का हुआ तबादला

राजीव कुमार को शिमला के विशेष सचिव (कार्मिक) के पद का कार्यभार सौंपा गया है।

कुलबीर सिंह राणा, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट-सह- परियोजना अधिकारी ITDP, भरमौर, जिला चंबा को उपायुक्त (राहत एवं पुनर्वास) तलवारा के राजा-का -तालाब तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के पद पर नियुक्त किया गया है। Transfer 2026

रंजीत शर्मा सहायक निपटान अधिकारी, अर्की, जिला सोलन को मंडल अधिकारी (नागरिक) थुनाग, जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के पद पर नियुक्त किया गया है। Transfer 2026

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

सुमेध शर्मा जो वर्तमान में नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्हें संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हिमाचल प्रदेश शिमला के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा उन्हें महाप्रबंधक हिमाचल प्रदेश, विपणन एवं प्रसंस्करण निगम लिमिटेड शिमला पद का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। Transfer 2026

गणेश ठाकुर जो वर्तमान में नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे हैं, उन्हें संयुक्त आयुक्त नगर निगम पालमपुर, जिला कांगड़ा के पद की जिम्मेदारी दी गई है।

Kal Ka Rashifal: कल कैसा रहेगा आपका दिन, पढ़ें कल का राशिफल

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.