Loading...

Transfer and posting : हरियाणा सरकार ने 11 IAS और 1 HCS अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश किए जारी

Transfer and posting

Transfer and posting : हरियाणा सरकार द्वारा जिन 11 IAS और 1 HCS अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए है देखें लिस्ट…..

1. संजय जून को वित्त विभाग का सचिव लगाया गया है।

2. फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए श्रीनिवास को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हरको बैंक के प्रबंध निदेशक का कार्यभार (Transfer and posting) सौंपा गया है।

3. डी के बेहरा को स्वास्थ्य विभाग का सचिव और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा का मिशन निदेशक तथा आयुष्मान भारत हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

4. अशोक कुमार गर्ग को निदेशक, मौलिक शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा विभाग का विशेष सचिव लगाया गया है।

5.जयबीर सिंह आर्य को मत्स्य पालन विभाग का विशेष सचिव, पशुपालन एवं डेयरी विभाग का विशेष सचिव और कॉन्फेड व हरियाणा राज्य भंडारण निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक लगाया गया है।

6. यश पाल को शहरी स्थानीय निकाय विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव तथा राज्य शहरी आजीविका मिशन एवं स्टेट अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी, हरियाणा का प्रबंध निदेशक तथा निदेशक, फायर सर्विस हरियाणा लगाया गया है।

7. धीरेन्द्र खडखटा को पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव विभाग का विशेष सचिव, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण रोहतक का प्रशासक व शहरी संपदा, रोहतक का अतिरिक्त निदेशक तथा नगर निगम, रोहतक का आयुक्त और जिला नगर आयुक्त, रोहतक लगाया गया है।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

8. डॉ शालीन को हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक और अंबाला का जिला उपायुक्त  लगाया गया है।

9. प्रदीप दहिया को हिसार का जिला नगर आयुक्त और नगर निगम, हिसार का आयुक्त लगाया गया है।

10. प्रशांत पंवार को नूंह का जिला उपायुक्त और मेवात विकास एजेंसी नूंह का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।

11. साहिल गुप्ता को नगर निगम, मानेसर का आयुक्त और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

12.स्थानांतरित (Transfer and posting) किए गए एचसीएस ( HCS ) अधिकारियों में महेंद्रगढ़ के जिला नगर आयुक्त अनुराग ढालिया को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा अतिरिक्त जिला उपायुक्त- सह- जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, महेंद्रगढ़ का कार्यभार सौंपा गया है।

 

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.