गांव काठूवास निवासी एक व्यक्ति को कुत्ते से कटवाने तथा मारपीट करने के मामले में कार्रवाई करते हुए कसौला थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव काठूवास निवासी रणजीत उर्फ लीलूराम तथा वेद प्रकाश के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि गांव काठूवास निवासी नाहर सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि 11-02-2022 को समय शाम को करीब 7-8 बजे मैं अपने दो भांजे जो की निमंत्रण लेकर आये थे, मैं उनको सड़क पर गाड़ी में बैठाकर वापस आ रहा था। जो रास्ते में ठीक मेरे घर के सामने मंदिर के पास लीलूराम अपने पालतू कुत्ते को रास्ते में लेकर खड़ा हो गया। उस कुत्ते ने मुझे पहले भी एक बार काटा था। मैंने कहा की बेटे इस कुत्ते को दूर करो। लीलू राम ने उस कुत्ते को दूर करने के बजाए मेरे ऊपर छोड़ दिया और कुत्ते ने मुझे पहले माथे पर आँख के पास काटा उसके बाद पैरों को काटने लग गया। इसी दौरान मेरा पोता अपने पापा पवन कुमार को भाग कर बुलाने गया जो मेरा लड़का पवन कुमार ड्यूटी करके घर पर आया ही था।
इधर लीलू राम का कुत्ता मुझे जख्मी करके लीलू राम के पीछे पीछे चला गया। जब मैं व मेरा लड़का मेरे तुरन्त इलाज के लिए गाड़ी लेने के लिए मेरे भाई के घर जा रहे थे। तभी रास्ते में अचानक से लीलू राम व उसका पूरा परिवार लाठी डंडे व लोहे की रॉड लेकर खड़े थे। लीलू राम ने कुत्ते को फिर से हमारी तरफ छोड़ कर लीलू व उसके पिता वेद प्रकाश ने अपने भाई बीरेंदर व अपनी पत्नी सुशीला व बीरेंदर की पत्नी मंजू को आवाज लगाई और बोले की अब मौका है, मत चूको, इनको जान से मार दो। सभी ने ईंट, पत्थरों व लाठी डंडों से मुझ पर हमला बोल दिया और कुत्ता भी मुझे लगातार पैरो पर जख्मी करता रहा और मैं नीचे गिर गया।
इसी बीच राम अवतार पास में से गुजर रहा था तो कुत्ते ने उसे भी काट लिया तथा उसकी कोटनिकाल लिया जिसकी जेब में कुछ जरुरी कागजात व एक कीपैड वाला जियो फ़ोन थे। कसोला थाना पुलिस ने नाहर सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने मामले में आरोपियों रणजीत उर्फ लीलूराम तथा वेद प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से छीना गया कोट तथा कीपैड का जियो फोन बरामद कर लिया। आरोपियों को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।