Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। कसोला थाना क्षेत्र की ईआरवी (Emergency Response Vehicle) पर तैनात चार पुलिसकर्मियों में से दो को निलंबित और दो एसपीओ को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई एसपी हेमेंद्र मीणा द्वारा की गई।
क्या था मामला?
दिनांक 29 जून को कसोला थाने की ईआरवी टीम जिसमें ईएचसी धर्मेंद्र, ईएचसी दीपचंद, एसपीओ बलवान और एसपीओ पवन शामिल थे। उनको को कंट्रोल रूम से एक आपात कॉल प्राप्त हुई थी। लेकिन चौकाने वाली बात यह रही कि चारों कर्मचारियों ने कॉल को अनदेखा कर दिया और रिसीव तक नहीं किया।
कंट्रोल रूम द्वारा यह सूचना रेवाड़ी पुलिस प्रशासन तक पहुंचाई गई, जिसके बाद एसपी हेमेंद्र मीणा ने तत्काल जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए। ईएचसी धर्मेंद्र और ईएचसी दीपचंद को निलंबित (Suspended) कर दिया गया।
एसपीओ बलवान और एसपीओ पवन को बर्खास्त (Terminated) कर दिया गया।