Loading...

Vande Bharat Rail Service: दिल्ली-अजमेर वंदे भारत रेलसेवा का संचालन, जानिए क्या रहेगा समय

Vande Bharat Rail Service: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-दिल्ली कैंट-अजमेर वदे भारत रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिनांक 12.04.2023 को दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जयपुर-दिल्ली कैंट उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा। इस कार्यक्रम के दौरान माननीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार कर अश्विनी वैष्णव भी जयपुर में उपस्थित होगे।

09617 जयपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत रेलसेवा

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार दिनांक 12.04.2023 को गाड़ी संख्या 09617 जयपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा (Vande Bharat Rail Service) जयपुर से 11.00 बजे रवाना होकर 16:00 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी।

Haryana News: हरियाणा के इन जिलों की बल्ले-बल्ले, सड़कों पर दौड़ेंगी अब ई-बसें

Vande Bharat Rail

Vande Bharat Rail

IPS Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, इन IPS अफसरों का ट्रांसफर

अजमेर-दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत रेलसेवा

अजमेर-दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत रेलसेवा (Vande Bharat Rail Service) का नियमित संचालन दिनांक 13.04. 2023 से किया जायेगा। गाड़ी संख्या 20977, अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 13.04.2023 से सप्ताह में 06 दिन (बुधवार को छोड़कर) अजमेर से 06.20 बजे रवाना होकर जयपुर 07.50 बजे आगमन व 07.55 बजे प्रस्थान कर 11.35 बजे दिल्ली कैंट पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20978 दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 13.04.2023 से सप्ताह में 06 दिन (बुधवार को छोड़कर) दिल्ली कैंट से 18.40 बजे रवाना होकर जयपुर 22.05 बजे आगमन व 22.10 बजे प्रस्थान कर 23.55 बजे अजमेर पहुँचेगी।

Vande Bharat Rail

Haryana News: हरियाणा में घायलों की मदद करने पर मिलेंगे 25 हजार रुपये, सरकार ने किया ऐलान

इस रेलसेवा में 12 वातानुकूलित चेयरकार,02 वातानुकूलित एग्जीक्यूटिव चेयर कार एवं दो ड्राइविंग कार्य श्रेणी के डिब्बों सहित कुल 16 डिब्बे होंगे

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.