Loading...

Viral Video: ड्राइवर की लापरवाही से गाड़ी की खिड़की से गिरी बच्ची

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो चीन के शंघाई का बताया जा रहा है। शंघाई के निंगबो में एक ट्रैफिक चौराहे पर एक गाड़ी आकर रुकती है जिसे आप वीडियो में भी देख सकते है।तभी कार की खिड़की से एक बच्ची सिर बाहर निकाल कर देख रही होती है। तभी अचानक ग्रीन लाइट होने पर गाड़ी चल देती है और बच्ची गाड़ी की खिड़की से बाहर गिर जाती है। लेकिन कार ड्राइवर को बच्ची के गिरने का बिल्कुल भी एहसास नहीं हुआ और गाड़ी को आगे की तरफ ले जाता हैं।

 

UP News: पति ने करवाई पत्नी की प्रेमी से शादी, बच्चे को अपने साथ ले गया घर, 2022 में हुई थी शादी
UP News: पति ने करवाई पत्नी की प्रेमी से शादी, बच्चे को अपने साथ ले गया घर, 2022 में हुई थी शादी

कुछ देर बाद वहां पर और गाडियां आती है और बच्ची को देखकर रुकती जाती  हैं। एक गाड़ी में से एक शख्स उतरता है और बच्ची को गोद में उठा लेता है।सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को  Siraj Noorani नाम के एक अकाउंट पर शेयर किया गया है। उन्होंने इस वीडियो को लापरवाह माता पिता का कैप्शन दिया है। इस वीडियो को अब तक काफी बार देखा जा चुका है।

Rule Changes: 1 सितंबर 2025 से बदल जाएंगे ये नियम, आम आदमी की जेब पर होगा सीधा असर

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.