Loading...

Voter Verification: रेवाड़ी जिले में मतदाता वेरिफिकेशन शुरू, बीएलओज के ID Card वितरित

Voter verification started in Rewari district

Voter Verification : हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ए. श्रीनिवास ने सोमवार को चंडीगढ़ से आयोजित वीसी के माध्यम से उपायुक्तों व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ मतदाताओं की सूची व अन्य बिंदुओं बारे विस्तार से समीक्षा की।

वीसी की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक पार्टियों के साथ समय समय पर बैठक होने बारे, बीएलओ के कार्ड वितरित किए जाने बारे, सौ वर्ष से आयु से अधिक के मतदाताओं की वेरिफिकेशन करने बारे, बीएलओज की नियुक्ति बारे व वर्ष 2002 में दर्ज मतदाताओं की संख्या के तहत वर्तमान में कितने मतदाता सूची में दर्ज है उस बारे समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अभिषेक मीणा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को अवगत करवाते हुए बताया कि जिला में तीन विधानसभा क्षेत्र है, जिनमें रेवाड़ी, कोसली व बावल शामिल है। उन्होंने बताया कि मतदाता की वेरिफिकेशन का कार्य शुरू कर दिया गया हैं तथा 100 वर्ष आयु से अधिक मतदाता है जिनकी संख्या 332 है वेरिफिकेशन कर दी गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बीएलओज के आईडी कार्ड वितरित किए जा चुके है।

 

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.