Loading...

Free Driving: महिला विकास निगम द्वारा महिलाओं व लड़कियों को दिया जाएगा ड्राइविंग व आत्मरक्षा प्रशिक्षण, 16 अक्टूबर,2023 तक करें आवेदन

driving

Free Driving: हरियाणा सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला में अंत्योदय की भावना के साथ गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली महिलाओं व लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाया है। हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से पात्र परिवारों की महिलाओं को ड्राइविंग व आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

21 दिन का दिया जाएगा Free Driving प्रशिक्षण

निगम के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा महिला विकास निगम, पंचकूला द्वारा केवल हरियाणा की बी.पी.एल. (गरीबी रेखा से नीचे) स्थायी निवासी लड़कियों/महिलाओं के लिए मारुति सुजुकी प्रशिक्षण केंद्र, बहादुरगढ़ तथा अशोक लीलैंड चालक प्रशिक्षण संस्थान, कैथल में 21 दिन का चालक प्रशिक्षण तथा आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

किन्हे मिलेगा योजना का लाभ

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए लड़कियों व महिलाओं को हरियाणा राज्य की मूल निवासी तथा आयु 18-45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास (उच्चतर शैक्षणिक योग्यता को वरीयता दी जाएगी), अच्छी दृष्टि एवं वैध लर्नर लाइसेंस धारक होनी चाहिए। बी.पी.एल. या जिस परिवार की वार्षिक आय परिवार पहचान पत्र में केवल 1.80 लाख रुपये या इससे कम है उस परिवार की महिलाएं व लड़कियां ही आवेदन कर सकती हैं ।

प्रथम चरण में ये जिले होंगे शामिल

उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण हेतु प्रथम चरण में केवल कैथल, झज्जर, रोहतक तथा जींद जिलों के इच्छुक पात्र (महिला )उम्मीदवारों से 16 अक्टूबर,2023 तक ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन पूर्णत: कालम-वाईज ठीक रूप से भरे हुए तथा वांछित प्रमाण-पत्रों की स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित ई-मेल- 1982hwdc@gmail.com या पंजीकृत डाक तथा दस्ती तौर पर संबंधित जिला कार्यालय में आमंत्रित किए जाएंगे। इच्छुक पात्र को आवेदक अपना दूरभाष/मो0 नंबर, ई-मेल और सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियां संलग्न करना अनिवार्य है।

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

 

 

Toll Tax: हरियाणा में बिना टोल प्लाजा पर रूके कटेगा Toll Tax, लंबी लाइनों से मिलेगा छुटकारा

 

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.